सिटीपोस्टलाईव: लोग जान चुके हैं कि पलटी मारने के लिए नीतीश कुमार भूमिका बना रहे हैं. बिहार में विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर राजनीति बढती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ताज़ा मांग को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. अब चाचा नीतीश कुमार कुछ मांग करें और तेजस्वी उनका साथ ना दें, ऐसा हो सकता है क्या? नीतीश की इसी मांग को लेकर तेजस्वी ने उन पर हमला करते हुए कहा है कि – “लोग जान चुके हैं कि पलटी मारने के लिए नीतीश कुमार भूमिका बना रहे हैं. वह ऐसी छवि बनाना चाहते हैं, जिससे साबित हो कि वह बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. विशेष राज्य की मांग के बहाने बीजेपी पर वह दबाव की राजनीति करना चाह रहे है.
Log jaan chuke hain ki Nitish Kumar bhumika bana rahe hain palti maarne ke liye. He's creating an image that he's working for Bihar but BJP's at fault so taking a stand he must exit (from alliance). But all he cares about is vote & how he can continue being the CM: Tejashwi Yadav pic.twitter.com/LULXXHgUTH
— ANI (@ANI) May 29, 2018
तेजस्वी यही नहीं रुके, उन्होंने पर तंज कसते हुए कहा कि – “वह बीजेपी से दोस्ती तोड़ने का मौका टटोल रहे हैं. लेकिन सच्चाई तो यह है कि उन्हें (नीतीश) अपने वोट बैंक मुख्यमंत्री बने रहने की चिंता है.” उन्होंने कहा, ‘बिहार के स्पेशल स्टेटस की राह में नीतीश कुमार ही सबसे बड़े बाधा हैं. वह जब मुख्यमंत्री बने थे, तभी उन्होंने इसकी मांग की थी. वह लंबे समय से बिहार के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया. ऐसे में नैतिकता के आधार पर उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.”
नीतीश कुमार,रामबिलास पासवान और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा विपक्ष से माँग रहे है या फिर किसी अदृश्य भूत-प्रेत से..
केंद्र और राज्य मे आपकी सरकार है।फिर ये माँगने की नौटंकी, किससे?
जनादेश चोरी करने के बाद भी ये अवसरवादी लोग विकास नहीं करने के बहाने ढूँढ रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 30, 2018
आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने मंगलवार को ब्लॉग लिखकर बिहार को किन कारणों से स्पेशल स्टेटस दिया जाना चाहिए इस बारे में विस्तार से लिखा है जिसके बाद इस मुद्दे पर एक बार फिर राजीनीतिक सियासत शुरू हो गयी है.
यह भी पढ़ें – तेल की कीमत घटने की खबर पड़ गई छोटी ,बाइक की निकली शवयात्रा की तस्वीर वायरल
Comments are closed.