RSS नेताओं के साथ CM नीतीश की बैठक को लेकर गरमाई राजनीति
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की RSS नेताओं के साथ सोमवार को हुई बैठक को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है.गौरतलब है कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में RSS के प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात हुई और लंबी बातचीत चली. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख रामलाल और अखिल सह सम्पर्क प्रमुख रमेश पप्पा ने नीतीश कुमार (Nitish kumar) से मुलाकात की.
आरएएस के नेताओं से नीतीश की मुलाकात इतनी गोपनीय थी कि बीजेपी के नेताओं को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रामलाल और रमेश अप्पा दो दिनों से पटना दौरे पर हैं.वो आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर लगातार बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
नीतीश कुमार हमेशा से आरएएस की विचारधारा के खिलाफ रहे हैं. ऐसे में उनकी इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी ने सीएम नीतीश ने पूछा है कि किसके डर से आरएसएस से गुप्त मीटिंग कर रहे हैं?तेजस्वी ने कहा कि आरएसएस जैसे ज़हरीले, मनुवादी, जातिवादी और सांप्रदायिक संगठन को खाद-पानी और बिहार में उनकी समाज तोड़क नफ़रती नीतियों को लागू करने की खुली छूट देने वाले उनके पुराने मित्र नीतीश जी किसके डर से RSS से गुप्त मीटिंग कर रहे है?
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बताए कि आज आरएसएस से उनकी गुप्त रहस्यमयी बैठक में उन्होंने अपने नैतिक, सामाजिक और राजनीतिक परामर्शी संगठन RSS से क्या-क्या दिशा निर्देश प्राप्त किए है? क्या मुख्यमंत्री जी RSS के साथ मिलकर दुर्गा पूजा, दशहरे और चुनाव पूर्व दंगों की किसी नई मिलीजुली योजना पर कार्य कर रहे है?जेडीयू नेता संजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने किसी अपराधी से मुलाक़ात नहीं की है.
Comments are closed.