City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव नजदीक आता देख कर दलितों महादलितों को जुमला दे रहे नीतीश कुमार : उपेन्द्र कुशवाहा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐवम पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा जी ने बिहार सरकार के उस फैसले पर सवाल उठाया है जिसमें दलित महादलित की हत्या होने पर परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया जाना है। उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से कहा है कि यदि यह जुमला नहीं है तो भूतलक्षी प्रभाव से इसे लागू करवाइए ताकि सरकार की निरंकुशता और निकम्मा पन के कारण मारे जा चुके लोगों के परिजनों को तत्काल लाभ मिले।

बिहार सरकार की विफलता के कारण पहले ही इतने सारे लोगों की हत्या हो चुकी है। बिहार में आवश्यकता है हत्याएं और अपराध रोकने की लेकिन मुख्यमंत्री जी चुनाव का समय नजदीक देखते हुए इस तरह के जुमले दे रहे हैं लेकिन बिहार में अब एनडीए की सरकार नहीं आनी है और महागठबंधन की सरकार बनेगी। महागठबंधन की प्राथमिकता होगी बिहार में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना। हत्या या इस प्रकार का जघन्य अपराध हो ही ना इस बात का खयाल रखने की जिम्मेदारी सरकार की होती है लेकिन 15 वर्षों की इनकी सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.