City Post Live
NEWS 24x7

निकल चूका है नीतीश कुमार का चुनावी रथ, सरकार की उपलब्धियों का करेगा प्रचार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

निकल चूका है नीतीश कुमार का चुनावी रथ, सरकार की उपलब्धियों का करेगा प्रचार

सिटी पोस्ट लाइव : सीटों के बटवारे को लेकर नाराज चल रहे NDA के सहयोगी दल रालोसपा और विपक्ष के तमाम हमलों से बेफिक्र होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी अभियान में जी-जान से जुटे हैं. वो लगातार यात्रा कर रहे हैं. अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए अभियान चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार ने  हाल के दिनों में किए गए जनकल्याण, समाज कल्याण और महिला सशक्तिकरण के काम को प्रचारित -प्रसारित करने के लिए विशेष अभियान की शुरुवात कर दी है. मुख्यमंत्री के कामों को आज से पूरे बिहार में प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है.

नीतीश कुमार ने सभी जिलों के लिए हाईटेक रथ को हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया.रथ पूरी तरह से अत्याधुनिक है और इसमें टीवी लगा है. टीवी पर सीएम नीतीश के शराबबंदी, दहेजबंदी और नारी सशक्तिकरण को लेकर किए गए कामों को ग्रामीण जनता के बीच दिखाया जाएगा.सूचना एवं जन संपर्क विभाग को सीएम नीतीश के सपनों को साकार करने का जिम्मा सौंपा गया है. विभाग की तरफ से सभी 38 जिलों के लिए अलग-अलग हाइटेक रथ रवाना किया गया है. अत्याधुनिक रथ सभी जिलों में जाकर जगह-जगह नीतीश सरकार के कामों को प्रसारित करेगी.

रथ में बड़ा एलइडी टीवी और जेनरेटर सेट लगा है. रथ के माध्यम से सीएम नीतीश के साथ निश्चय योजना, शराबबंदी, दहेज, बाल विवाह, महिला और बालिकाओं से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है. टीवी पर सीएम नीतीश के कई भाषणों की सीडी है, जिसे आमलोगों के बीच दिखाना है. टीवी पर सीएम नीतीश यह कहते दिख रहे हैं कि 2015 के चुनाव में कैसे उन्होनें शराबबंदी करने की घोषणा की थी और सरकार मे आनें के बाद उसे लागू करके दिखाया.

वैसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने हाल के दिनों में महिलाओं, छात्राओं और दलितों अति-पिछड़ों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुवात की है. समाज कल्याण और महिला सशक्ति करण और दलित पिछड़े छात्रों के लिए शुरू की गई योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए हर जिले में रथ निकल चुके हैं. अब देखना ये है कि नीतीश कुमार के द्वारा समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण और छात्र कल्याण के लिए शुरू की गई बड़ी योजनायें , चुनाव कितना बड़ा असर दिखाती हैं.नीतीश कुमार  पहले भी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने के लिए रथ निकाल चुके हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि यह प्रचार प्रसार रथ NDA के चुनावी रथ को कितना आगे बढ़ा पता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.