सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांचों राज्यों की जीत पर सभी को ट्विटर के जरिये बधाई दी है. उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी को भी बधाई दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजय हासिल करने पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।” इस ट्वीट के जरिये मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी का नाम नहीं लिया लेकिन, उनकी तृणमूल कांग्रेस पार्टी को जीत पर बधाई दे दी है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजय हासिल करने पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 3, 2021
इसके साथ ही उन्होंने अन्य राज्यों की जीत पर भी बधाई दी है. तमिलनाडु में विजय हासिल करने वाले डीएमके नेता एम के स्टालिन को भी उनका नाम लेते हुए ट्वीट किया है. वहीं, केरल के मुख्यमंत्री को जीत पर बधाई दी है. इसके साथ ही असम विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए नीतीश कुमार ने बीजेपी को भी बधाई दी है. नीतीश ने असम में जीत पर वहां के मुख्यमंत्री को सीधे बधाई नहीं दी है. इस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी का नाम लिए बिना उनकी पार्टी को बधाई दी तो वहीं, अन्य सभी को भी बधाई दी.
असम में दूसरी बार तथा पुडुचेरी में विजय हासिल करने पर भारतीय जनता पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 3, 2021
Comments are closed.