City Post Live
NEWS 24x7

लाश की ढेर पर चुनाव करवाना चाहते हैं नीतीश जी, आयोग के सामने रखूंगा बात : तेजस्वी यादव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधान सभा चुनाव की लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सुशील मोदी ने रविवार को लालू परिवार के सम्पति का ब्यौरा जारी किया तो उनके सवालों का जबाब देने की बजाय तेजस्वी यादव ने  सीएम नीतीश कुमार पर आज जोरदार हमला कर दिया. तेजस्वी यादव ने आज फिर से एक पोस्टर जारी करके सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि यह सरकार लाश की ढेर पर चुनाव करवाना चाहती है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज से 9 दिन बाद भी अगर सीएम बाहर नहीं निकले तो पूरे 100 दिन हो जाएंगे. सीएम के 100 दिन तक घर में रहने को लेकर राजद गांव गांव में ढोल पिटेगी. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि जनता को सड़क पर निकलने के लिए छोड़कर खुद घर में बंद हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी nmch और pmch जाइए, आपके आवास से कुछ ही दूरी पर है, जाकर देखिये की क्या व्यवस्था है, क्या आप लोग लाशों के ढेर पर चुनाव कराएंगे ? तेजस्वी यादव ने कहा कि आलीशान मकान में बैठकर देखने पर तो सबकुछ गुलजार ही दिखेगा,कोरोना जांच हो भी रहा है या नही इस पर संदेह है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. तेजस्वी यादव ने इसके आगे कहा कि  जब आयोग पहल करेगी तो हम वहां अपनी बात रखेंगे.तेजस्वी यादव ने आज आरजेडी दफ्तर में पीसी करके फिर से सीएम नीतीश पर अटैक किया तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी बताइए क्या आपका ध्यान सिर्फ चुनाव पर है,जिसमे लक्षण पाया गया है उसकी भी जांच नही की गई. नीतीश जी आप पूरी तरह से फैल रहे हैं.  तेजस्वी ने कहा कि  30 लाख लोग दूसरे प्रदेश से वापस आये हैं, क्या उनकी जांच हो पाई है ? इनका जवाब क्यों नहीं दे रहे. इसके साथ ही तेजस्वी ने पूछा है कि 30 लाख लोगों में कितने लोगों का मैपिंग किया गया रोजगार देने के लिए? तेजस्वी यादव ने इसके साथ ही कई आरोप बिहार सरकार पर लगाए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.