सिटी पोस्ट लाईव : इंटर रिजल्ट की गड़बड़ी पर सियासी रंग चढ़ने लगा है. सुबह जहां तेजस्वी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर निशाना साधा, तो वहीँ पूर्व शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर पर सीधा हमला बोला था. वही इस मामले में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि – “नीतीश ने शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार कर दिया है.
नीतीश जी ने शिक्षा व्यवस्था का बँटाधार कर दिया।वोटबैंक बनाने के चक्कर में कहा, अध्यापक बनने के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटर्व्यू नहीं होगा।बस डिग्री दिखाओ, नौकरी पाओ।उसका अंत परिणाम क्या हुआ? आपके 13 साल के राज मे कभी नियमित बहाली क्यों नहीं हुई?
शिक्षा में गुणवत्ता बची ही नहीं
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 13, 2018
तेजस्वी ने कहा कि – “वोटबैंक बनाने के चक्कर में सरकार ने कहा कि अध्यापक बनने के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा. बस डिग्री दिखाओ, नौकरी पाओ. उसका अंत परिणाम क्या हुआ? 13 साल के राज मे कभी नियमित बहाली क्यों नहीं हुई? शिक्षा में गुणवत्ता बची ही नहीं”. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने बिहार बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि -“हर वर्ष बिहार बोर्ड मनमानी करती है, धांधली कराती है. छात्र आवाज़ उठाते हैं तो ऊपर से लाठीचार्ज. नीतीश जी जो अफ़सर परिणाम नहीं देते, फिर भी उन्हें एक जगह बैठाए रखने में आपकी क्या स्वार्थसिद्धि हो रही है? इसके साथ ही तेजस्वी ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.
हर वर्ष बिहार बोर्ड मनमानी करता है, धाँधली करवाता है।छात्र आवाज़ उठाते है तो ऊपर से लाठीचार्ज।
नीतीश जी,जो अफ़सर परिणाम नहीं देते फिर भी उन्हें एक जगह बैठाये रखने में आपकी क्या स्वार्थसिद्धि हो रही है?
बिहार जानता है आपने देशभर के स्वजातीय अफ़सर डेप्युटेशन पर बिहार बुला रखे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 13, 2018
यह भी पढ़ें – जिला टॉपर बन राजमिस्त्री के पुत्र ने किया कमाल,आईएएस बनने का है सपना
Comments are closed.