City Post Live
NEWS 24x7

नरेन्द्र के निशाने पर हैं नीतीश-‘काम ठीक होता तो मोर्चा बनाने की जरूरत क्यों पड़ती’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नरेन्द्र के निशाने पर हैं नीतीश-‘काम ठीक होता तो मोर्चा बनाने की जरूरत क्यों पड़ती’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार नवनिर्माण मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि यह ठीक है कि मैंने जेडीयू में रहते हुए बिहार नवनिर्माण मोर्चा का गठन किया है क्योंकि अगर नीतीश कुमार का काम बेहतर हीं होता तो मुझे मोर्चा बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए नरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिन्हें जनता और लोकतंत्र के प्रति मोह हो वे मोर्चा में शामिल हों।

मैं बिहार की मौजूदा सरकार को असफल मानता हूं। विधि व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। हत्याएं हो रही है। ब्लाॅक से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक बिना घूस दिये काम नहीं हो रहा है। नरेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरी राह सत्ता पाने की नहीं है बल्कि अच्छी व्यवस्था को बनाने के लिए सोये मानस को जगाने की है।

मेरी राह जेपी आंदोलन को फिर से जिंदा करने की है। गांधी के सपनों का समाज बनाने के लिए अहिंसात्मक प्रतिकार होना चाहिए। वहीं लालू की सेहत को लेकर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि बीजेपी लालू की हत्या की साजिश रच रही है। उन्हें जेल मे मार देने की कोशिश है। उनका इलाज एम्स या फिर देश के दूसरे बड़े अस्पतालों में होनी चाहिए जब ऐसा नहीं किया जा रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.