City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश हीं नहीं इस ‘चचा’ भी डरती हैं मीसा भारती-‘कहा चाचा नहीं अंकल बोलिए, बड़ा डर लगता है’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नीतीश हीं नहीं इस ‘चचा’ भी डरती हैं मीसा भारती-‘कहा चाचा नहीं अंकल बोलिए, बड़ा डर लगता है’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की सियासत में चाचा शब्द किसी रिश्तेदारी का शब्द नहीं है बल्कि सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधने के लिए राजद का हथियार है। तेजस्वी और तेजप्रताप यादव लगातार बिहार के सीएम नीतीश कुमार को चाचा कहकर संबोधित करते हैं और उन पर निशाना साधते रहते हैं। इससे एक कदम आगे बढ़कर मीसा भारती ने न सिर्फ नीतीश कुमार बल्कि रामकृपाल यादव पर भी निशाना साधा। दरअसल मीसा भारती पटना से सटे बिहटा के बिक्रम में एक सभा को संबोधित कर रही थी। मीसा भारती ने कहा कि चाचा मत बोलिए बड़ा डर लगता है चाहे वो चाचा नीतीश कुमार हों या चाचा रामकृपाल यादव हों। आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में रामकृपाल यादव ने राजद से बगावत कर बीजेपी के टिकट पर राजद की मीसा भारती के खिलाफ पाटलीपुत्रा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत गये थे। 2014 की हार पर मीसा भारती ने कहा कि मैं तब हार गयी थी क्योंकि अचानक रामकृपाल यादव पलटी मार गये थे और कुछ अपने लोग भी नाराज थे।

मीसा भारती ने राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि राजद के कोई भी संभावित उम्मीदवार अपनी दावेदारी पर खुलकर बात न करें। सीटों पर अभी फाइनल फैसला आना बाकी है। कोई भी निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव हीं लेंगे इसलिए कार्यकर्ता क्षेत्र में अपना काम करते रहें। बीजेपी पर निशाना साधते हुए मीसा भारती ने कहा कि सावधान रहिएगा वोट बटोरने के लिए बीजेपी बिना आवाज का झुनझुना बजा रहा है। आरक्षण को लेकर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को जातिगत जनगणना कराकर हर वर्ग को उसका वाजिब हक देना चाहिए। मीसा भारती के निशाने पर सीएम नीतीश भी आए, उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्री बिहार को शर्मसार करने वाले बालिका गृहकांड पर क्यों नहीं बोलते, आजतक कोई बयान क्यों नहीं दिया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.