बीजेपी विधायक की वजह चौतरफा घिरे हैं नीतीश, अब रालोसपा ने भी पूछा यह सवाल
सिटी पोस्ट लाइवः नवादा के हिसुआ से बीजेपी विधायक अनिल सिंह न सिर्फ आज खूब सुर्खियों में हैं बल्कि उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दी है। इस विधायक की वजह से सीएम नीतीश कुमार चैतरफा घिरे हुए हैं। विधायक जी कोटा में फंसी अपनी बिटिया को कार से वापस बिहार लाए हैं, चूंकी विधायक जी ने यह कारनामा लाॅकडाउन में किया है इसलिए सरकार विपक्ष के निशाने पर है।
अब रालोसपा ने भी सीएम पर निशाना साधा है। रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक झा ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ सोशल जस्टिस की बात करने वाले नीतीश कुमार जी से बिहार के छात्रों का सवाल है कि आपकी सरकार का यह कौन सा जस्टिस है? विधायक पुत्र और आम जनता के बाल-बच्चों में इतना फर्क क्यों? कोटा में फंसे हर बिहारी छात्र की मदद करिए नीतीश जी।।’
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम पर हमला किया है। । तेजस्वी यादव ने अब नीतीश कुमार पर हमला करते हुए लिखा है कि-‘बिहार सीएम यूपी के सीएम को कह रहे थे कि उन्हें कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए बसों को अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। दूसरी तरफ अपने एमएलए को गोपनीय तरीके से उनके बेटे को वापस लाने के की अनुमति दे रहे थे। बिहार में ऐसे अनेकों वीआईपी और अधिकारियों को पास निर्गत किये गये। फंसे बेचारा गरीब।’
Comments are closed.