City Post Live
NEWS 24x7

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूःमहागठबंधन की बैठकों से तेजस्वी के नदारद रहने पर नाराज हैं ‘मांझी’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूःमहागठबंधन की बैठकों से तेजस्वी के नदारद रहने पर नाराज हैं ‘मांझी’

सिटी पोस्ट लाइवः महागठबध्ंान की खटपट खत्म होती नजर नहीं आ रही है। काॅर्डिनेशन कमिटी की डिमांड पूरी नहीं होने से पहले से नाराज चल रहे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अब एक और वजह से तेजस्वी यादव से नाराज हैं। जिस तरह से महागठबध्ंान की बैठकों से तेजस्वी नदारद रह रहे हैं उसको लेकर जीतन राम मांझी ने नाराजगी जतायी है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए ‘मांझी’ ने कहा कि इमारत-ए-शरिया में भी तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे। उस दिन यह तय भी हुआ था कि महागठबंधन की एक और बैठक जो 28 जनवरी यानि आज होनी है उसमें उन्हें शामिल होंगे। मैं इंतजार कर रहा हूं तेजस्वी शामिल होते हैं या नहीं। अगर आज भी वे शामिल नहीं होते हैं तो इसका मतलब है जरूर कोई बात है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी पूर्व सीएम मांझी ने तेजस्वी यादव या आरजेडी को लेकर अपनी नाराजगी जतायी है। उन्होंने 31 दिसम्बर 2019 तक काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग की थी लेकिन अल्टीमेटम खत्म होने के बाद भी काॅर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी। महागठबंधन के दूसरे सहयोगी दल भी काॅर्डिनेशन कमिटी की मांग लगातार करते रहे हैं। ‘मांझी’ और उनकी पार्टी पहले हीं यह कह चुकी है कि अगर आरजेडी उन्हें सम्मान नहीं देगी तो उन्हें किसी नये विकल्प पर विचार करना होगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.