नीतीश सरकार का दिवाली का बड़ा तोहफा, राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 2 % का इजाफा
सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. सचिवालय संवाद कक्ष में आयोजित इस कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी. नीतीश सरकार ने राज्य कर्मियों को दिवाली का बड़ा तोहफा देते हुए वेतन और पेंशन पा रहे बिहार के सरकारी सेवकों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी का इजाफा कर दिया है. महंगाई भत्ते को सात फीसदी से बढ़ाकर नौ फीसदी करने का फैसला लिया गया है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2018 से प्रभावी होगी.
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 100 करोड़ 39 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.आरा-छपरा बॉर्डर पर बनेगा पुलिस ओपी और इसके लिए 17 पदों के सृजन की मंजूरी मिल गई है.अब बिहार राज्य पर्यटन निगम के अधीन होटल पाटलिपुत्र अशोक हो गया है.
पटना आयुर्वेदिक कॉलेज में अब 100 सीटों पर एडमिशन का फैसला हो चूका है.डिजास्टर रिकवरी सेवा के लिए 30.49 करोड़ मंजूर कर लिया गया है. मत्स्य पालन योजना के लिए 2.71 करोड़ और बिहटा में आईटी मेगा पार्क के लिए 38 करोड़ 29 लाख मंजूर किया गया है.पटना समेत अन्य बड़े शहरों में मोटरसाइकिल से आग
बुझाने के फैसले पर मुहर लग गई है.58 जेलों सहित हाईकोर्ट समेत 122 स्थलों पर मल्टी मीडिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की होगी सुविधा और अब अविवाहित, परित्यक्ता, विधवा और आश्रित बेटियों को भी मिलेगा पारिवारिक पेंशन का लाभ. पूर्णिया विश्वविद्यालय को जमीन देने का निर्णय लिया गया है. हवाई अड्डा की 37 एकड़ 24 डिस्मल जमीन शिक्षा विभाग को देने का फैसला लिया गया है. राज्य के 23 जिलों के 206 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित किये गए हैं . प्रशानिक महकमे के लिए बड़ी खबर है. चार प्रधान सचिवों त्रिपुरारी शरण, आमिर सुबहानी, अतुल प्रसाद और आरके महाजन को बनाया गया अपर मुख्य सचिव.
Comments are closed.