City Post Live
NEWS 24x7

अल्पसंख्यकों को नीतीश कुमार का चुनावी तोहफा, आज किया कई योजनाओं का शुभारंभ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अल्पसंख्यकों को नीतीश कुमार का चुनावी तोहफा, आज किया कई योजनाओं का शुभारंभ

सिटी पोस्ट लाइव :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं. कल उन्होंने पिछड़ों-अति-पिछड़ों के सम्मलेन में कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह से उनके लिए समर्पित है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के खजाना खोल दिया है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाओं की एक साथ शुरुआत की है. मुख्यमत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना, बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना, बिहार राज्य वकफ विकास योजना की शुरुआत की. इसके साथ ही 40 करोड़ रुपये की लागत से बनानेवाले अंजुमन इस्लामिया हॉल के पुल निर्माण का शिलान्यास भी किया.

 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इन योजनाओं का शुरुआत करने के पीछे सरकार की मंशा साफ है. नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के बीच यह सन्देश देना चाहते हैं कि बीजेपी के साथ होते हुए भी वो अपने अजेंडे पर सरकार चला रहे हैं. उनकी सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. संवाद में आयोजित कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मंत्री फिरोज अहमद के साथ सारे आलाधिकारियों मौजूद थे. गौरतलब है कि बिहार सरकार ने इस साल अल्पसंख्यक विभाग का बजट 475 करोड़ रुपये कर दिया है, जो पिछले साल मात्र 350 करोड़ रुपए था.

मुख्यमंत्री का पूरा जोर दलित-पिछड़े और अति-पिछड़े समाज को गोलबंद करने पर है. पिछले तीन अक्टूबर को दलित-महादलित सम्मेलन और 11 अक्तूबर को विराट छात्र संगम में मुख्यमंत्री ने ये साफ़ कर दिया कि उनकी सरकार पीछादो- अति-पिछड़ों के कल्याण और उत्थान के लिए सबसे ज्यादा चिंतित है. इस समाज के लिए उनकी सरकार प्राथमिकता के आधार पर कल्याणकारी योजनाओं की शुरुवात कर रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.