नीतीश सरकार ने बुलायी है विधानसभा की विशेष बैठक, विधानसभा के उपनिदेशक ने जारी की चिट्ठी
सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार ने 13 जनवरी को विधानसभा की विशेष बैठक बुलायी है। मामला संविधान संशोधन विधेयक से जुड़ा है। सीएम ने 13 जनवरी को विशेष बैठक बुलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय चैधरी से अनुरोध किया है। इस संबंध में बिहार विधानसभा के उप निदेशक संजय कुमार सिंह की ओर से चिट्ठी भी जारी कर दी गयी है। चिट्टी में बताया गया है कि 126वां संविधान संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है और इसे 25 जनवरी से प्रभावी होना है. चिट्टी में बताया गया है कि अनुच्छेद 168 के तहत आधे से ज्यादा राज्यों की विधायिका से इसका अनुसमर्थन आवश्यक है.
इस हालात में 13 जनवरी को 1 दिन के बिहार विधानसभा का सत्र बुलाया गया है.इस सत्र में संविधान के 126वें संशोधन जिसमें लोक सभा राज्यों के विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण और नाम निर्देशन द्वारा आंग्ला-भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व संबंधी 25 जनवरी 2020 से अगले 10 साल यानि 25 जनवरी 2030 तक जारी रखने संबंधी संविधान संशोधन के अनुसमर्थन के लिए राजकीय प्रस्ताव पर विमर्श किया जाएगा.
Comments are closed.