City Post Live
NEWS 24x7

पीएम के सामने नीतीश ने जोरदार ढंग से रखा विशेष राज्य का दर्जा की मांग

नीति आयोग की बैठक में नीतीश ने बिहार के लिये मांगा विशेष राज्य का दर्जा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के सीएम नीतीश कुमार  एक बार फिर से बिहार के लिये विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर केंद्र के साथ आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिख रहे हैं. रविवार को दिल्ली में नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक में नीतीश पीएम की मौजूदगी में अपनी मांग जोरदार तरीके से रखी.नीतीश ने बैठक के दौरान विभिन्न मापदंडों, प्रति व्यक्ति आय, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, सांस्थानिक वित्त और मानव विकास के इंडेक्स के आधार पर ये साबित करने की कोशिश किया कि बिहार स्पेशल स्टेटस के लिए एक फिट केस है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने लगातार केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है और फिर से इस मांग को दुहराते हैं. दिल्ली में ये बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही है.

इस बैठक में सभी राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री शामिल हैं. बैठक में राज्यों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो रही है. बैठक में किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे पहुंचे, इस मामले पर भी चर्चा होगी.मालूम हो कि बिहार के राजनीतिक दलों द्वारा विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग काफी दिनों से उठाई जा रही है. खुद सीएम नीतीश कुमार इस मांग को कई दफे सार्वजनिक मंचों से भी उठा चके हैं. नीति आयोग की बैठक में सीएम द्वारा उठाई गई इस मांग के बाद बिहार में फिर से जेडीयू इस मुद्दे को लेकर आन्दोलन का ऐलान कर सकता है.इधर बीजेपी के नेता सीपी ठाकुर ने विशेष दर्जा की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है.सीपी ठाकुर ने कहा कि इससे दूसरे राज्यों से भी मांग उठने लगेगी.सीपी ठाकुर ने कहा कि ऐसे ही केंद्र सरकार बिहार के लिए विशेष पेकेज दे रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.