क्या हुआ जब नीतीश कुमार ने आज लालू यादव को फोन किया
लालू यादव का मुंबई के हॉस्पिटल में आज हुआ फेस्टुला का ऑपरेशन ,नीतीश कुमार ने लिया हालचाल
सिटी पोस्ट लाईव : राजनीति में कब कौन किसके साथ हो जाये और कब किसके खिलाफ ,कुछ भी तय नहीं. लेकिन मंगलवार को जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव को याद किया है ,राजनीतिक गलियारे अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है. वैसे भी राजनीति में कोई स्थाई दोस्त और दुश्मन तो होता नहीं.फिर नीतीश कुमार और लालू यादव को हमेशा के लिए दुश्मन समझनेवालों की राजनीतिक समझ पर किसी को तरस ही आएगा. वैसे भी लालू नीतीश कुमार के बीच बड़े और छोटे भाई का रिश्ता है .आज नीतीश कुमार ने लालू यादव को फोन कर उनका हालचाल लिया .गौरतलब है कि लालू यादव का फेस्टुला का ऑपरेशन हुआ है .
आजकल लालू यादव की तबियत नासाज चल रही है और उनका इलाज मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती हैं. लालू को स्वास्थ्य संबंधी कई शिकायते हैं जिसकी वजह से वो लगातार डॉक्टरों की देख-रेख में रहते हैं.ऐसे में एक अरसे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव को फोन किया और उनका हालचाल पूछा तो इसमे ख़राब बात क्या है ? लेकिन राजनीति भी तो गजब की चीज होती है. इसमे हर बात का राजनीतिक मायने जरुर निकला जाता है.पिछली बार भी ऐसा ही हुआ जब नीतीश कुमार के भवन निर्माण मंत्री अपने बेटे की शादी का आमंत्रण कार्ड देने लालू यादव के घर पहुंचे तो राजनीतिक बवंडर मच गया. क्यों नीतीश कुमार के मंत्री पहुंचे लालू यादव के घर ? क्या पाक रही है कोई खिचडी ?? न जाने कितने तरह की अटकलें लगाईं जाने लगीं.
आज जब नीतीश कुमार ने लालू यादव को फोन किया तो लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने भी ट्विट किया कि कोई बात नहीं, देर से ही सही, लेकिन नीतीश जी ने लालू जी को फोन कर हालचाल तो पूछा.तेजस्वी ने लिखा कि रविवार को लालू यादव जी का फिस्टुला का ऑपरेशन हुआ था. लेकिन आश्चर्य है कि नीतीश जी ने पिछले चार महीने से बीमार लालू जी का हालचाल नहीं लिया. लेकिन आज फोन कर हालचाल पूछा. शायद उन्हें पता चला कि भाजपा और एनडीए के लोग अस्पताल जाकर हालचाल ले रहे तो उन्होंने भी फोन कर लिया. हालांकि इसके पहले लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लालू यादव को जन्म दिन की बधाई दी थी. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी दी थी .लालू के बड़े बेटे की शादी में मीसा भारती ने स्वयं उन्हें जाकर शादी का कार्ड दिया था. नीतीश कुमार तेजप्रताप यादव की शादी में पहुंचे भी . लालू प्रसाद ने उठकर उनका स्वागत भी किया और देर तक उनका हाथ भी पकडे रहे.
Comments are closed.