City Post Live
NEWS 24x7

कल होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार, बीजेपी ने सौंपी नीतीश को लिस्ट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। नीतीश कैबिनेट का विस्तार कल होने जा रहा है। खबर पक्की है कि बीजेपी ने अपने कोटे के मंत्रियों की लिस्ट सीएम नीतीश कुमार को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि नये मंत्रियों की लिस्ट राजभवन भेजी जा चुकी है। किसी भी वक्त राजभवन की तरफ से मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह का औपचारिक एलान किया जा सकता है।

नीतीश कैबिनेट के एक्सटेंशन की खबरों के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां अचानक से तेज हो गयी हैं। नये मंत्रियों के नाम की अटलके लगनी शुरू हो गयी हैं। माना ये जा रहा है कि कल यानि मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा। राजभवन में सादे समारोह में नय़े मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जाएगी।

बताय़ा जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट के एक्सटेंशन में 22 नये मंत्रियों को जगह दी जाएगी। फिलहाल कैबिनेट में सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्रियों की कुल संख्य़ा 14 है। बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को बनाया गया है। फिलहाल जेडीयू कोटे से चार और बीजेपी से सात मंत्री हैं। बता दें कि शिक्षा मंत्री बनाए गये जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी ने मंत्री पद संभालने के कुछ घंटों बाद ही इस्तीफा दे दिया था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.