नीतीश पर उनके मंत्री ने किया जोरदार हमला, तेजस्वी कसा तंज- कहां है नैतिकता और अंतरात्मा?
सिटी पोस्ट लाइव :छात्र संघ के चुनाव को लेकर बीजेपी –जेडीयू के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पहले तो बीजेपी के कुछ विधान पार्षदों – विधायकों और जेडीयू के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बीच ही वाव विवाद चल रहा था. लेकिन अब बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुँच गई है. हद तो तब हो गई जब नीतीश सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने ही नीतीश कुमार पर बड़ा हमला कर दिया. उन्होंने सीधे नीतीश कुमार को भी बीजेपी के साथ ही आना पड़ा है. मंत्री ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को बुलाने नहीं गई थी.
जब पत्रकारों ने ये पूछा कि उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को जुमला पार्टी कहा है तो मंत्री ने जबाब दिया नीतीश कुमार ने भी बीजेपी को जुमला पार्टी कहा था लेकिन क्या हुआ आना पड़ा उसी की शरण में.लालू यादव को जेल जाना पड़ा.जो बीजेपी को हुम्ला पार्टी कहेगा उसे लालू की तरह जेल में जाना होगा. जाहिर है नीतीश कुमार के मंत्री ने अपने मुख्यमंत्री समेत उपेन्द्र कुशवाहा को भी चेता दिया कि जो गलती करेगा उसे जेल जाना पड़ेगा. मंत्री ने कहा कि अगर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ नहीं आते तो उन्हें भी लालू यादव से मिलने जेल जाना पड़ता.
यानी सवाल पूछा गया उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर मंत्री ने निशाना साध दिया अपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर . मंत्री के इस बयान से एक बार बिहार एनडीए में बीजेपी और जेडीयू में तल्खी पैदा हो गई है. वही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार के मंत्री के बयान को लेकर मुख्यमंत्री की अंतरात्मा पर चुटकी ली है.नीतीश कैबिनेट के मंत्री के इस बयान को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तंज कसा है. तेजस्वी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अंतरात्मा के नहीं जागने को लेकर सवाल किया और अपने टविटर पर बिग ब्रेकिंग करते हुए एक टवीट किया है.अपने टवीट में तेजस्वी ने लिखा — Big Breaking: बिहार में BJP विधायकों के बाद अब मंत्रियों ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला. कहा, नीतीश कुमार बीजेपी को जुमला पार्टी कहते थे. देखिए अब कहाँ है नीतीश? दूसरों को छलकर ख़ुद हमारे पास चलकर आए है. नीतीश जी, इतने अपमान के साथ कैसे सरकार में है? कहां है नैतिकता? अंतरात्मा?
बिहार सरकार में कला संस्कृती मंत्री ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि कभी बीजेपी को जुमला पार्टी कहने वाले नीतीश आज बीजेपी के साथ है. उन्हें हम बुलाने नहीं गए थे. इस दौरान नीतीश कुमार के बाद लालू प्रसाद पर भी मंत्री ने हमला बोला. प्रमोद ने निशाना साधते हुए सवालिया लहजे में कहा कि बीजेपी को कोसने वाले लालू आज कहां हैं?
गौरतलब है कि पीयू छात्र संघ चुनाव के वक्त से ही बिहार की दोनों सत्ताधारी पार्टियों में तल्खी बढ़ गई है. इस चुनाव में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के डायरेक्ट इंटरफेयर की बात सामने आ रही थी जिसे लेकर एवीबीपी के छात्र और बीजेपी के नेताओं ने अपनी सरकार में साथी जदयू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. वही अब इसका ही असर बिहार के कैबिनेट में बीजेपी के मंत्रियों के बीच भी दिख रहा है.
Comments are closed.