City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश ने सिमरी बख्तियारपुर में जदयू प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नीतीश ने सिमरी बख्तियारपुर में जदयू प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

सिटी पोस्ट लाइव : आज सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार चुनावी जनमसभा को संबोधित करने पहुँचे ।सिमरी बख्तियारपुर के हाई स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री के चुनावी भाषण को सुनने के किये जन सैलाब उमड़ा था ।बताते चलें कि सिमरी बख्तियारपुर उप विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने जनता से भरपूर आशीर्वाद मांगा ।यह पहली चुनावी सभा थी,जहाँ नीतीश कुमार ने किसी भी विरोधी दल पर ना तो बम छोड़ा और ना ही कोई फुलझड़ी छोड़ी ।

नीतीश कुमार सिर्फ विकास की बातें करते हुए जदयू प्रत्यासी को जिताने की जनता से भरपूर अपील की ।नीतीश कुमार के मुँह से एक बार भी राजद और मुकेश सहनी की पार्टी भीआईपी या अन्य किसी भी दल को लेकर एक शब्द भी नहीं निकला ।अमूमन अपनी हर चुनावी सभा में विरोधियों पर जमकर बरसने वाले नीतीश कुमार के आज के बदले हुए व्यवहार का मतलब किसी की समझ में नहीं आ रहा था । इस विधानसभा से राजद ने जफर आलम को और मुकेश सहनी ने अपनी भीआईपी पार्टी से दिनेश निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है ।वैसे यह बताना बेहद जरूरी है कि इस सीट पर जफर आलम के लिए जहाँ,राजद की तरफ से तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेताओं ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया है वहीं भीआईपी ने दिनेश निषाद के लिए मुकेश सहनी के अलावे हम सुप्रीमों जीतनराम मांझी का सहारा लिया ।

जदयू प्रत्याशी डॉक्टर अरुण कुमार को जिताने के लिए बीजेपी ने भी अपनी ताकत झोंक रखी है ।मोटे तौर पर इस उप चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है लेकिन जदयू का पलड़ा पहले से भारी दिख रहा है ।डॉक्टर अरुण कुमार पहले भी जदयू से सिमरी बख्तियारपुर के विधायक रह चुके हैं ।इस चुनावी सभा में जदयू के मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव सूबे के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, लोजपा के खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर सहित कई क्षेत्रीय नेता मौजूद थे ।इस चुनावी सभा की सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल चाक चौबंद थी ।

पीटीएन न्यूज मीडिया के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.