नीतीश और PK अचानक पहुंचे दिल्ली, शाह के साथ हो सकती है हाईलेवल मीटिंग
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सियासी सलाहकार प्रशांत किशोर के साथ गुरुवार शाम अचानक दिल्ली पहुंचे. नीतीश कुमार जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष भी हैं और किशोर को हाल ही में उन्होंने उपाध्यक्ष बनाया है. नीतीश कामराज मार्ग पर मिले बंगले में रुके हैं. माना जा रहा है कि शुक्रवार को उनकी मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से हो सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव को ले सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी. इसे लेकर बिहार में सियासत भी गरमाती दिख रही है. बता दें नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के दिल्ली पहुँचने से पहले ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी दिल्ली में डेरा जमा चुके हैं. इस दौरान नीतीश पहले दिल्ली एम्स अपना चेकअप करायेंगे. जिसके बाद अमित शाह के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे.
गौरतलब है सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में छिड़ी जंग अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. जिसे जदयू के लिए सुलझाना बेहद अहम् है. वही कुशवाहा और पासवान दोनों ने अपनी गेंद बीजेपी के पाले में डाल दिया था. वहीं दूसरी ओर जेडीयू और खुद नीतीश कुमार 16 सितंबर को पार्टी की बैठक में सार्वजनिक तौर पर बता चुके हैं कि बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर फैसला हो चुका है. नीतीश ने सम्मानजनक समझौते की बात कहते हुए सीटों की संख्या बताने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा नीतीश कुमार सेहत को लेकर भी सतर्क हैं. पिछले दिल्ली दौरे में नीतीश ने 18 सितंबर को दिल्ली एम्स जाकर डॉक्टरों से परामर्श किया था. इसके बाद 24 अक्टूबर को पटना एम्स गए थे. लेकिन इसबार अचानक दिल्ली जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.
Comments are closed.