नमामि गंगे परियोजना का शुभारंभ करने कल पटना आ रहे हैं नितिन गडकरी
सिटी पोस्ट लाइवः केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी कल बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अपने एक दिन के बिहार दौरे के दौरान वे नमामि गंगे परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए पटना के ज्ञान भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। नितिन गडकरी के पास सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग है। नमामि गंगे परियोजना का उद्घाटन करने के बाद गडकरी मोतिहारी में कृषि मेले का समापन और रक्सौल, बगहा में नेशनल हाईवे परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 30 जनवरी को ही बिहार आने वाले थे। उन्हें बगहा, झंझारपुर और रक्सौल में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होना था लेकिन पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के निधन के बाद उनका दौरा रद्द हो गया था। आपको बता दें कि नितिन गडकरी इन दिनों अपने एक बयान की वजह से खूब सुर्खियो में रहे हैं। दरअसल उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि सपने दिखाने वाले नेताओं को सपने पूरे नहीं होने पर जनता पीट भी देती है। उनके इस बयान को पीएम मोदी और केन्द्र सरकार से जोड़कर देखा गया था बाद में बीजेपी ने सफाई दी थी कि उन्होंने ऐसा कांग्रेस के लिए कहा है।
Comments are closed.