City Post Live
NEWS 24x7

समाचार विश्लेषण : पप्पू का नया पैंतरा,कांग्रेस चाहे तो जा सकते हैं उनके साथ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

समाचार विश्लेषण : पप्पू का नया पैंतरा,कांग्रेस चाहे तो जा सकते हैं उनके साथ

सिटी पोस्ट लाइव : समाचार विश्लेषण : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बयानवीर के साथ-साथ राजनीति के मंझे हुए पैंतरेबाज भी हैं. अपनी लोकप्रियता बरकरार रखने के लिए उनका रोना-धोना और संतों,नेताओं से लेकर आमलोगों पर अभद्र टिप्पणी करना उनका शगल रहा है. अभी वे बिहार के मधेपुरा के सांसद हैं. पहले तो वे किसी रास्ते राजद में घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन तेजस्वी यादव की शख्ती और तल्ख बयान के बाद उन्होंने कांग्रेस पर डोरे डालने शुरू किए .

 

राजनीतिक नजरिये से पप्पू यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है ।पप्पू यादव ने कहा है कि वो 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ जाने को तैयार हैं लेकिन ये फैसला अब कांग्रेस को करना है की वह उनको साथ लेकर चलना पसंद करती है कि नहीं.पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन अभी सुपौल से कांग्रेस की सांसद हैं. यह जग जाहिर है कि रंजीत रंजन की पकड़ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से है. वैसे पप्पू यादव ने बीजेपी के मोटा भाई से भी तालमेल की कोशिश की लेकिन भाजपाई मोटा भाई पिछले लोकसभा चुनाव में जाप के इस मोटा भाई पर पानी की तरह रुपये बहाकर गच्चा खा चुके हैं.वे इस बार पप्पू यादव को घास खिलाने के मूड में भी नहीं हैं.

 

पप्पू यादव महागठबंधन की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी कांग्रेस को मानते हैं ।इनकी नजर में राजद एक क्षेत्रीय पार्टी है. हालिया राजनीति के भीतरखाने से मिल रही जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से अपने पति को साथ लेकर चलने की मनुहार में जुटी है ।वैसे लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है ।पप्पू के बयान के कई रंग अभी देखने बांकि हैं ।वैसे पप्पू कांग्रेस से हाथ मिलाने के लिए तैयार बैठे हैं ।कुछ समय बाद तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी और पूरा खुलासा हो जाएगा कि एक पप्पू से असहज कांग्रेस दो पप्पुओं का भारी-भड़कम बोझ कैसे उठाएगी ?राजनीति के जानकार पहले से ही पप्पू यादव को बीजेपी की बी टीम करार चुके हैं ।आगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की राजनीति में पैंतरे क्या-क्या गुल खिलाते हैं ?

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह का समाचार विश्लेषण

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.