वृंदावन में मनेगा तेजप्रताप का नया साल, राधा को लेकर दिया यह बयान
सिटी पोस्ट लाइवः राजनीति में पूरे फुलफार्म में नजर आ रहे तेजप्रताप यादव नये साल पर वृंदावन जाएंगे और उनका नया साल वृंदावन में हीं मनेगा। तेजप्रताप यादव ने कल जनता दरबार में अपने दिल की बात मीडिया के सामने साझा की। राधा को लेकर पूछे जाने पर तेजप्रताप ने कहा कि उनकी कोई राधा नहीं है। आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव इन दिनों लगातार पटना स्थित राजद मुख्यालय में जनता दरबार लगा रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। कल जब तेजप्रताप यादव के साथ एक थानेदार ने कथित रूप से बदतमीजी की ंतो वे फुलवारी शरीफ थाने के बाहर धरने पर बैठ गये थे। तेजप्रताप यादव ने नये साल पर वृंदावन जाने की वजह भी मीडिया को बतायी। उन्होंने कहा कि वृंदावन उन्हें बेहद पसंद है और वे वहीं से अपने नये वर्ष की शुरुआत करना चाहते हैं. पत्नी ऐश्वर्या से तलाक और उनके द्वारा ये कहे जाने पर की ऐश्वर्या उनकी राधा नहीं है पर तेजप्रताप ने कहा कि यह निजी मामला है और उनकी कोई राधा नहीं.
उन्होंने कहा कि राधा की तलाश की बात भी मीडिया की उपज है. तेजप्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद लगातार अपने घर और परिवार से दूरी बनाये हुए हैं। इस बीच समय समय पर कई कयास लगते रहे हैं लेकिन कई मौकों पर तेजप्रताप ने कयासों को खारिज किया है। मसलन जब यह कयास लगाये जाने लगे कि तेजप्रताप यादव पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी वापस ले लेंगे तो खुद उन्होंने कहा कि ऐसी खबरंे महज अफवाह है उनका फैसला बदलने वाला नहीं है। जब यह कयास लगने लगे कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है तो उन्होंने इन कयासों को भी खारिज किया और कहा कि तेजस्वी मेरा अर्जुन है और वही बिहार का सीएम बनेगा।
Comments are closed.