सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है.उम्मीदवार घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं.इस बीच चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव और अन्य राज्यों में हो रहे उपचुनाव को लेकर एक नया गाईडलाईन जारी कर दिया है.इस गाइडलाईन के बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए राजनीतिक सभाएं करने का रास्ता अब साफ हो गया है.गृह मंत्रालय ने नए दिशा निर्देश जारी करते हुए यह साफ कर दिया है कि अब 15 अक्टूबर से पहले भी राजनीतिक सभाएं की जा सकती हैं.
30 सितंबर को जारी दिशानिर्देश में राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक और खेलकूद से जुड़े आयोजनों में 100 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति दी गई थी.लेकिन अब यह निर्णय लिया गया है कि निर्धारित शर्तों के साथ राज्य सरकारें 15 अक्टूबर से पहले कंटेनमेंट जोन के बाहर राजनीतिक सभाओं की अनुमति दे सकती हैं. राजनीतिक सभाओं की अनुमति केवल उन विधानसभा या लोकसभा क्षेत्रों के लिए होगी जहां चुनाव होने हैं.
राजनीतिक सभाओं के लिए इन नियमों का पालन करना होगा. पहला केवल चुनाव वाले क्षेत्रों में और कंटेनमेंट जोन के बाहर ही आयोजित हो सकेंगी चुनावी सभाएं.दूसरा बंद जगहों और हॉल में क्षमता से आधे लोगों के जुटने की होगी अनुमति. किसी हॉल में 200 से लोग ही हो सकते हैं शामिल.- खुली जगह पर होने वाली सभा में मैदान के आकार के आधार पर संख्या का होगा फैसला.
Comments are closed.