City Post Live
NEWS 24x7

नीरज की चिट्ठी-‘संविधान बचाने की बात करते हैं, आजादी की लड़ाई में जेल गये हैं का?’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

नीरज की चिट्ठी-‘संविधान बचाने की बात करते हैं, आजादी की लड़ाई में जेल गये हैं का?’

सिटी पोस्ट लाइवः एक तरफ लोकसभा चुनाव 2019 की शुरूआत हो चुकी है। बिहार के चार लोकसभा सीटों गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा में वोट डाले जा रहे हैं तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर राजनीतिक जंग भी जारी है। कल लालू यादव ने एक पत्र ट्वीट किया और अपना दर्द बयां किया और लिखा कि 44 वर्षों में यह पहला चुनाव है जब मैं नहीं हूं। लालू ने लिखा कि यह संविधान बचाने का चुनाव है और सबको लालू बनकर लड़ना होगा। आज जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने भी लालू को एक पत्र लिखा है।

नीरज ने इस पत्र में लालू पर हमला किया है। नीरज ने लिखा कि आप कोई आजादी की लड़ाई या सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए जेल नहीं गये हैं? आप सरकारी राशि के घोटाले में सजायाफ्ता हैं, और लोकतंत्र और संविधान के तहत हीं आपको सजा हुई है…?? तो फिर किस संविधान बचाने की बात कर रहे हैं।!! जय बिहार! ! जय हिन्द!! लोकतंत्र जिंदाबाद!!’

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.