City Post Live
NEWS 24x7

सीएबी पर जेडीयू के स्टैड से नाराज ‘पीके’ को नीरज की नसीहत-‘भ्रम न पालें, वोटों का गणित देखें’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सीएबी पर जेडीयू के स्टैड से नाराज ‘पीके’ को नीरज की नसीहत-‘भ्रम न पालें, वोटों का गणित देखें’

सिटी पोस्ट लाइवः सिटीजन अमेंडमेंट बिल राज्यसभा से भी पास हो चुका है। बीजेपी के सहयोगी जेडीयू ने इस बिल का लोकसभा और राज्यसभा में समर्थन किया लेकिन अब पार्टी के इस फैसले पर पार्टी के अंदर हीं महाभारत छिड़ी हुई है। जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार पार्टी के फैसले का विरोध कर रहे हैं। कल उन्होंने जेडीयू को 2015 का विधानसभा चुनाव याद दिलाया और उनलोगों के बारे में सोंचने की नसीहत दी जिन्होंने 2015 में पार्टी को वोट दिया था। प्रशांत किशोर को आज बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने जवाब दिया है।

नीरज कुमार प्रशांत किशोर को वोटों का गणित देखने की नसीहत दे दी है। नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ नीतीश जी विचार व कर्म से धर्मनिरपेक्ष हैं,दर्पण की तरह साफ भ्रम न पालें,वोट के गणित को देखें, नीतीश जी का नेतृत्व जनादेश से स्पष्ट है. गौर करें 2015 विधानसभा चुनाव(64.17लाख) की तुलना में 2019 लोकसभा चुनाव (89.02लाख) में जद यू के वोटों में 39ः(24.85लाख)का हुआ इजाफा।ज्ञानवर्द्धन करें

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.