सिटी पोस्ट लाइव : राजद और जदयू के बीच लगातार जंग जारी है. कभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हैं तो कभी जदयू राजद पर हमला करने से नहीं चुकती. दोनों ओर से जुबानी जंग जारी है. आज जहां सुबह तेजस्वी यादव ने मंत्री रामसूरत राय की बर्खास्तगी की मांग की, तो वहीं नीतीश कुमार को सबसे बड़ा शराब माफिया बताया. जिसके बाद जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को चार सौ बीस का आरोपी बता दिया है.
नीरज कुमार कहा कि जिसका पूरा परिवार खुद भ्रष्टाचार में संलिप्त रहा हो, वैसे लोग नीतीश कुमार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. महागठबंधन में तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे, इनपर आरोप लगे तो नीतीश कुमार जी ने कहा कि एक्सप्लेन कर दीजिए, नहीं किए तब जाकर हमलोग इनका साथ छोड़ दिए. भले ही ये बड़ी पार्टी रही हो लेकिन नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करते हैं. जिसका विधायक दुष्कर्म का आरोपी था, उनकी पत्नी को टिकट देते हैं. कौन है तरुण यादव खुलासा कर देंगे तो मुंह नहीं दिखा पाएंगे.
Comments are closed.