नीरज बोले-‘छुड़छुड़ी पटाखा हैं अनंत सिंह, क, ख, ग, घ आता नहीं माॅल कहां से बना’
सिटी पोस्ट लाइवः मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह और जदयू प्रवक्ता नीरज के बीच इन दिनों ठनी हुई है। अनंत सिंह ने मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा तो जेडीयू की ओर से हमले की जिम्मेवारी प्रवक्ता नीरज कुमार ने संभाल ली। एक बार फिर नीरज कुमार ने अनंत सिंह को डरपोक और अनपढ़ कहा है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्युष से बातचीत करते हुए नीरज ने कहा कि अनंत सिंह राजनीति पुदीना के पेड़ हैं, वे छुड़छुड़ी पटाखा हैं। जो अपने गांव में नहीं रूकता, जनता के बीच नहीं जाता वो काहे का बाहुबली। नीरज ने कहा कि अनंत सिंह पर अपने हीं गांव के 17 लोगों की हत्या का आरोप है। पटना हाईकोर्ट ने उन्हें समाज का संकट बताया था और वे राजनीतिक प्रवचन दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अनंत सिंह बेहद कमजोर दिल के आदमी हैं, अगर उनमें नैतिक बल है तो वे जनता के बीच घूमें। अनंत सिंह ने कभी मोकामा का सूर्यास्त नहीं देखा, आजकल वे होटवार जेल में बंद लालू यादव से प्रेरणा ले रहे हैं। नीरज यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि अनंत सिंह तो क, ख, ग, घ, भी लिखना नहीं जानते फिर अकूत संपति कैसे बनायी, पटना में माॅल कैसे बनाया यह बताना चाहिए। जेडीयू ने अनंत सिंह से मुक्ति ले ली लेकिन कांग्रेस राजनीति के लंपटों की नयी आश्रय स्थली बनी है। बिना दान के महागठबंधन में सीट नहीं मिलता। अनंत सिंह और कांग्रेस के बीच सिक्रेट डील हुई है और हम इसका भंडाफोड़ करेंगे। नीरज ने कहा कि अनंत सिंह को देखकर जनता कराह उठती है।
Comments are closed.