City Post Live
NEWS 24x7

एनडीए के शाही डिनर में मेहमानों के हिसाब से था मेन्यू, नीतीश के लिए खास बना था लिट्टी चोखा’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

एनडीए के शाही डिनर में मेहमानों के हिसाब से था मेन्यू, नीतीश के लिए खास बना था लिट्टी चोखा’

सिटी पोस्ट पोस्ट लाइवः चुनाव के नतीजों से पहले सियासत में हलचल तेज हो गयी है. सियासी दोस्तों के साथ दोस्ती और गाढ़ी करने की हर कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए के नेताओं के लिए एक शाही डिनर का इंतजाम किया था. इस डिनर पार्टी में मेहमानों के हिसाब से मेन्यू था. पीएम मोदी के लिए गुजराती डिश थी, सीएम नीतीश कुमार के लिए लिट्टी चोखा, तो शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के लिए पूरनपोली का इंतजाम था.

इस डिनर पार्टी में एनडीए के तकरीबन सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए. इस डिनर पार्टी में सीएम नीतीश कुमार के साथ लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, उद्धव ठाकरे समेत एनडीए के कई नेता शामिल हुए.  एनडीए के डिनर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की मुलाकात हुई. सीएम नीतीश ने शॉल देकर पीएम का किया सम्मान. रामविलास और चिराग पासवान ने भी किया पीएम से मुलाकात. जानकारी के अनुसार एनडीए के इस शाही डिनर में सभी राज्यों के नेताओं का खास ख्याल रखा गयाऔर उनके अनुसार ही मेन्यू तैयार किया गया .

बताया जा रहा है कि बिहार के सीएम व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए विशेष रूप से कई बिहार व्यंजन भी परोसे जाएंगे जिसमे लिट्टी चोखा भी शामिल है. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को इस डिनर में आमंत्रित किया गया. उनके लिए खासतौर पर महाराष्ट्रियन डिशेज बनाई जा रही है. इसमें पुरनपोली भी शामिल है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.