NDA के कई कैंडिडेट्स ने बनाई निर्णायक बढ़त, महागठबंधन के प्रत्याशी दिख रहे पस्त
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एनडीए भारी जीत की ओर बढ़ रही है. इसके कई कैंडिडेट्स ने अब निर्णायक बढ़त बना ली है. इनमें दरभंगा से गोपालजी ठाकुर दो लाख मतों से जीत चुके हैं. वहीं पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पश्चिमी चम्पारण से संजय जायसवाल, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा ने काफी अच्छी लीड बना ली है. अब यहां से इन सभी जीत पक्की मानी जा रही है. पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से एक लाख 33 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. यदि कहे कि महागठबंधन के लगभग सभी प्रत्याशी धड़ाम से गिर पर तो गलत नहीं होगा.
क्योंकि जो अबतक रुझान सामने आये हैं उनमें एक दरभंगा से बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है. जबकि NDA अन्य प्रत्याशी निर्णायक बढ़त बनाये हुए हैं. जो शायद लगभग आंकड़ा कमोबेश ऐसा ही रहेगा. बताते चलें बेगूसराय से गिरिराज सिंह ने एक लाख 77 हजार से भी अधिक मतों की लीड ले ली है. वहीं कन्हैया कुमार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. मधुबनी से बीजेपी के अशोक यादव ने भी एक लाख से अधिक मतों से लीड ले ली है. वहीं सीतामढ़ी से बीजेपी के सुनील कुमार पिंटू ने एक लाख 3 हजार की लीड ले ली है.
गोपालगंज जेडीयू के आलोक कुमार सुमन डेढ़ लाख से अधिक मतों से तो वाल्मीकिनगर से बैद्यनाथ महतो ने भी निर्णायक बढ़त बना ली है. जबकि आरा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी 70 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. सारण में राजीव प्रताप रूडी ने आरजेडी के चंद्रिका राय पर 50 हजार से अधिक मतों से लीड बना ली है वहीं चिराग पासवान ने भी लगभग निर्णायक बढ़त बना ली है और वह एक लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.