City Post Live
NEWS 24x7

सीट शेयरिंग पर आज NDA में फाइनल डील, बिहार आ रहे हैं नड्डा-फड़नवीस.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 25 सितम्बर तक हो सकता है.राज्य में चुनाव को लेकर  सियासी हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़नवीस (Devendra Fadnavis) आज बिहार पहुँच रहे हैं..माना जा रहा है कि बीजेपी के चुनाव अभियान का आगाज आज से शुरू हो जाएगा.आज  शुक्रवार दोपहर 1 बजे फड़नवीस और शाम 5.20 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना पहुंचेंगे. बताया जा रहा है जेपी नड्डा सीएम नीतीश कुमार से भी मिलेंगे और संभवत: सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बातचीत भी करेंगे.

देवेंद्र फड़नवीस पटना एयरपोर्ट से सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचेगे.एअरपोर्ट पर  उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद वह प्रदेश पदाधिकारियों और चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह होटल चाणक्य में बीजेपी के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे. पार्टी पूरे चुनाव के दौरान मीडिया से संबंधित तमाम गतिविधियां यहीं से संचालित करेगी. दूसरे दिन यानि शनिवार को नड्डा दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

बीजेपी ने दोनों नेताओं का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार की शाम 5.20 में पटना आएंगे. शाम 6 बजे चुनाव संचालन समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. 12 सितंबर को सुबह 9 बजे पटनदेवी जाकर दर्शन करेंगे. 11.30 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत अभियान का  शुभारंभ करेंगे, फिर दोपहर 1 बजे हेलिकॉप्टर से दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके बाद वहां दोपहर 1.45 बजे मखाना अनुसंधान केंद्र और मछली उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे.

मुजफ्फपुर में जेपी नड्डा के किसान चाची के नाम से मशहूर फुलवंती देवी के गांव इब्राहिमपुर जाएंगे. शाम 3.35 में लीची किसान और महिला किसानों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर कोर कमिटी की बैठक में शामिल होंगे. शनिवार रात 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.