लालू यादव से मिले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, मॉनसून सत्र और यूपी चुनाव पर की बात
सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली में आरजेडी सूप्रीमो लालू यादव से एनसीपी नेता शरद पवार ने मुलाकात की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह भी मौजूद रहे। लालू की बेटी मीसा भारती के आवास पर यह मुलाकात हुई। यूपी चुनाव के पहले सपा-एनसीपी के बने गठबंधन के नजरिए से ये मुलाकात खास माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि विपक्षी नेताओं ने लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बार में जानकारी ली। इसके साथ देश की राजनीति पर भी चर्चा की गयी। हालांकि चर्चा का मुख्य विषय मानसून सत्र में मोदी सरकार की घेरेबंदी की रणनीति रही। इन नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई है। इस दौरान देश की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और संसद के वर्तमान मॉनसून सत्र के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। मुलाकात का फोटो खुद मीसा ने ट्वीट किया है। इसमें मीसा भारती, शरद पवार, लालू यादव, रामगोपाल यादव और अखिलेश सिंह दिखायी दे रहे हैं।
मीसा भारती ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि आज लालू यादव से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, वरिष्ठ समाजवादी नेता रामगोपाल यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह जी ने भेंट कर कुशलक्षेम जाना और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य व संसद के मानसून सत्र पर चर्चा की।
आज @RJDforIndia अध्यक्ष श्री @laluprasadrjd जी से NCP अध्यक्ष श्री @PawarSpeaks जी, वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री @proframgopalya1 जी व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अखिलेश सिंह जी ने भेंट कर कुशलक्षेम जाना तथा वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य व संसद के मानसून सत्र पर चर्चा की।@supriya_sule pic.twitter.com/Cgbj8LmpfH
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) July 28, 2021
शरद पवार के साथ रामगोपाल के मौजूद रहने से यूपी चुनाव की रणनीति पर मंथन की किया गया। एक दिन पहले ही सपा के साथ एनसीपी के यूपी चुनाव में उतरने की बात सामने आई थी।
Comments are closed.