नवाज शरीफ और उनकी बेटी-दामाद को कठोर कारावास की सजा, 91 करोड़ का जुर्माना
राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत ने हाई प्रोफाइल पनामा पेपर्स स्कैंडल मामले में सुने है नवाजशरीफ को सजा
सिटी पोस्ट लाइव: पाकिस्तान के कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल के कठोर कारावास की सजा दी है. कोर्ट ने उनकी बेटी और राजनीतिक उत्तराधिकारी मानी जा रहीं मरियम नवाज को भी सात साल की सजा सुनाया है. नवाज परिवार के खिलाफ पिछले साल 14 सितंबर से सुनवाई चल रही है. लंदन की एवेन फील्ड संपत्तियों पर सुनवाई कर रही अदालत ने तीन जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था और कहा था कि छह जुलाई को फैसला सुनाया जाएगा. इसी को लेकर शुक्रवार को नवाज शरीफ व उनकी बेटी के खिलाफ सजा सुनाई गई है.
राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत ने हाई प्रोफाइल पनामा पेपर्स स्कैंडल मामले में शरीफ परिवार के खिलाफ दर्ज तीन मामलों में से एक में सजा का एलान किया. कोर्ट के फैसले को 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले नवाज की पाकिस्तान मुस्लिम लीग को बड़ा झटका माना जा रहा है. बंद कमरे में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने नवाज और मरियम पर 73 करोड़ रुपये और नवाज शरीफ पर 18.2 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है. नवाज शरीफ परिवार को 91 करोड़ का जुर्माना चुकाना है. कोर्ट द्वारा ही सत्ता से बेदखल किए गए नवाज और उनकी बेटी को यह सजा लंदन के एवेन फील्ड में 4 फ्लैट मामले में मिली है. कोर्ट ने इन फ्लैट को पाकिस्तान के पक्ष में जब्त करने का भी आदेश दिया. इस मामले में नवाज के दामाद कैप्टन सफदर को भी एक साल की सजा सुनाई गई है.
Comments are closed.