City Post Live
NEWS 24x7

गया में आज 28 वां राष्ट्रीय शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन, राजनाथ सिंह होगें मुख्य अतिथि

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गया में आज 28 वां राष्ट्रीय शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन, राजनाथ सिंह होगें मुख्य अतिथि

सिटी पोस्ट लाइव :  देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज बिहार के गया शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्राथमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं. वो इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.उनके साथ कई केंद्रीय एवं राज्य मंत्री के भी आने की सूचना है. राजनाथ सिंह दोपहर 1:30 बजे गया पहुंचेगें. सम्मेलन को लेकर गांधी मैदान में विशाल मंच बनाया गया है. भोजपुर जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव उमेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष में एक बार प्राथमिक शिक्षक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन होता है. इस बार बिहार के गया शहर में दो दिवसीय सम्मेलन हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए बतौर मुख्य अतिथि गृह मंत्री राजनाथ सिंह यहां आ रहे हैं. जो दो दिवसीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

शिक्षक संघ के अनुसार देश के 25 राज्यों से लगभग 50 हजार से भी अधिक शिक्षक इस सम्मेलन में शामिल होंगे. जहां शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी. अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 28वां राष्ट्रीय शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन  को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. साथ ही गृह मंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.गया के गांधी मैदान में शनिवार की सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन के साथ कार्यक्रम शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर डेढ़ बजे सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करेंगे. महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता के लिए आयोजित कार्यक्रमों में शिक्षक संघ की भूमिका पर सम्मेलन में चर्चा होगी.

इस सम्मेलन में शामिल होने मलेशिया व थाईलैंड समेत तेलंगाना, सिक्किम, महाराष्ट्र, उड़ीसा, एमपी आदि प्रदेशों के प्रतिनिधि गया पहुंच चुके हैं. 20 हजार महिलाओं समेत 40 हजार प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे. इसमें बिहार के 15 हजार जबकि राज्य के बाहर के प्रतिनिधियों की संख्या 25 हजार होगी. इस सम्मलेन को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किये गए हैं. इसे आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.