बीजेपी के साथ जाने की तैयारी में नरेन्द्र सिंह, दिखे आरके सिन्हा के साथ
सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार से नाराज चल रहे नरेन्द्र सिंह के बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के साथ देखे जाने को लेकर राजनीतिक गलियारे में अटकलें तेज हो गई हैं. क्या नीतीश कुमार के विरोधी इस नेता को बीजेपी में जगह मिलनेवाली है? गौरतलब है कि नरेन्द्र सिंह इन दिनों जेडीयू से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में जेपी जयंती के अवसर पर आरके सिन्हा और नरेंद्र सिंह का एक साथ किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखने को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म होना स्वाभाविक है.
शुक्रवार को गांधी संकल्प यात्रा के दौरान मुंगेर के लालकोठी में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में आरके सिन्हा के साथ नरेंद्र सिंह दिखे. दोनों ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया.इस अवसर पर मौजूद बीजेपी के कई नेताओं का भी मानना था कि नरेन्द्र सिंह बीजेपी के करीब आ रहे हैं.
गौरतलब है कि नरेंद्र सिंह बिहार के एक कद्दावर नेता हैं. वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं. अपने विद्रोही तेवर की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. सीएम नीतीश कुमार के पुराने साथी रहने के वावजूद वो जीतनराम मांझी के साथ चले गए थे. पिछले वर्ष फिर से उनकी जेडीयू में वापसी हुई. खुद नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.लेकिन कुछ दिन बाद ही यानी लोक सभा चुनाव में टिकेट नहीं मिलने के बाद वो फिर से नीतीश कुमार से नाराज हो गए.वो बांका से टिकेट चाहते थे.
लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने रामविलास पासवान और उनके पुत्र चिराग पासवान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उन्होंने पासवान पर भीतरघात का आरोप भी लगाया था. कुछ समय पहले उन्होंने अरुण कुमार और रेणु कुशवाहा के साथ मिलकर नया मोर्चा भी बनाया था.लेकिन अब वो बीजेपी के साथ दिख रहे हैं.
Comments are closed.