सिटी पोस्ट लाईव : 2019 लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसमें पीछे नहीं हैं. 2019 में मोदी भोलेनाथ की नगरी – “काशी” से चुनाव लड़ेंगे, और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गयी हैं. मोदी इसी महीने से उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के राम जन्मभूमि से चुनावी अभियान शुरू करने का संकेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए दिया.
संपर्क फॉर समर्थन अभियान के सिलसिले में बनारस आए डा. पांडेय ने रामजन्मभूमि विवाद पर बात करते हुए कहा कि “राम जन्मभूमि हमारे एजेंडे में है और रहेगा”. उन्होंने कहा कि मिशन 2019 को लेकर पार्टी गंभीर है. यूपी में जिस तरह से सियासी समीकरण में बदलाव हो रहे हैं उसे देखते हुए पार्टी बूथ स्तर पर तैयारी कर रही है. डा. पांडेय ने कहा कि “प्रधानमंत्री की एक बड़ी रैली 28 जून को फैजाबाद में होने जा रही है’. आपको बता दें कि यह यूपी की पहली बड़ी चुनावी रैली होगी, जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस के शिलान्यास समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को जनता के सामने रखा जायेगा. इसके बाद समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में पीएम की दूसरी बड़ी रैली होगी, जिसमे पूर्वांचल के विकास के नए मानदंड तय किये जायेंगे.
यह भी पढ़ें – जैश के आतंकी प्लंबर बनकर इन जगहों पर कर सकते हैं हमला, हाई अलर्ट जारी
Comments are closed.