नगमा ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- पीएम ने पांच साल में पूरे नहीं किए अपने वादे
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण का कल मतदान होना है. प्रत्याशी लगातर अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्हें जिताने के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक एड़ी-चोटी का जोर लगाये हुए हैं. मैराथन सभाओं के जरिए पक्ष-विपक्ष लगातार एक दुसरे पर हमलावर हैं. इसी क्रम में मंगलवार को महिला कांग्रेस की महासचिव व मशहूर फिल्म अभिनेत्री नगमा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता से झूठे वादे किए और जो वादे किए गए उन्हें पांच साल में पूरा भी नहीं किया गया.
किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नगमा ने हर किसी के अकाउंट में 15 लाख, अच्छे दिन और रोजगार को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से किए गए वादे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के लोगों के न अच्छे दिन आए, न रोजगार मिला और न ही किसी के खाते में 15-15 लाख रुपए आए. बता दें ये ऐसे आरोप हैं जिसे लेकर राजद भी केंद्र की मोदी सरकार को घेरती रहती है. उनपर आरोप लगाती है कि भाजपा ने जनता से झूठे वादे कर लोगों को ठगा है.
बताते चलें मंगलवार को नगमा किशनगंज व पूर्णिया से महागठबंधन प्रत्याशी डॉ मो जावेद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी समाज को बांटकर राजनीति करना चाहती है. रोजगार के मामले पर भी उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और कहा कि दो करोड़ नौकरी हर वर्ष देने के वादे का क्या हुआ? रोजगार तो दे नहीं पाए और कहते हैं कि पकौड़ा बेचना रोजगार है. जाहिर है कि जैसे जैसे चुनाव हो रहे हैं वैसे वैसे हमला और तीखा होता जा रहा है, जिसकी बानगी देखने को मिल रही है.
Comments are closed.