सूरत में बिहारी की मौर : BJP MP ने की CBI जांच की मांग, शुरू हो गया मोदी विरोध
सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात के सूरत के पंडेश्वरा में एक बिहारी अमरजीत की शुक्रवार को मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गुजरात सरकार और बिहार के बीजेपी के नेता उप-मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी इसे एक सड़क दुर्घटना में हुई मौत बता रहे हैं. वहीं उनकी पार्टी के औरंगाबाद सांसद सुशिल कुमार ने इसे हत्या बताते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग कर दी है. सुशील कुमार ने कहा कि अमरजीत के चेहरे या शरीर पर कहीं से कोई चोट का निशान नहीं है. सिर्फ गर्दन के पिछले भाग में गहरा घाव है. सड़क दुर्घटना होने पर शरीर के अन्य भाग में भी चोट लगना लाजिमी है. इसलिए उन्होंने गुजरात और बिहार के मुख्यमंत्री को इस घटना की सीबीआई जांच कराने की अनुशंसा करने के लिए पत्र भेजा है.
गौरतलब है कि गुजरात पुलिस मौत की वजह गंभीर सड़क हादसा बता रही है. गुजरात पुलिस के बयान को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार में दुहरा रहे हैं, लेकिन उन्हीं की पार्टी के औरंगाबाद से सांसद सुशील कुमार, डिप्टी सीएम के बयानों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. गुजरात पुलिस के बयान पर हां में हां मिलाने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के खिलाफ गया में विरोधियों ने मोर्चा खोल दिया है. भाकपमा माले ने विरोध मार्च और जनाधिकार पार्टी ने उनका पुतला दहन किया है.
मृतक अमरजीत के साथ गुजरात में रहने वाले उनके भाई राकेश कुमार की मानें तो सूचना के बाद उन्हें अस्पताल में अपने भाई का शव मिला. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि उनके भाई को अस्पताल कौन लाया. वहीं जब उन्होंने थाना में खुद आवेदन देना चाहा तो वहां की पुलिस ने आवेदन लेने से मना कर दिया. अब भाई के श्राद्ध के बाद वे भी वहां से अपना रिश्ता खत्म कर लेंगे.
सेना से रिटायर्ड मृतक अमरजीत के पिता राजदेव सिंह ने गुजरात सरकार के हाँ में हाँ मिलाते हुए बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री के दिए गए बयान से काफी आहत हैं.उन्होंने कहा कि अब उन्हें न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार की हां में हां मिलते हुए बिहार सरकार की पुलिस ने उनके गया में दुबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग को खारिज कर दिया है. उनके बेटे के शरीर पर एकमात्र घाव यह साबित कर रहा है कि उसकी हत्या हुई है और सरकारें बदनामी के भय से इसे एक्सीडेंट बनाने में लगी है.यह यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि हत्या के इस मामले को गुजरात और बिहार सरकार दुर्घटना साबित करने में लगी हैं.
Comments are closed.