City Post Live
NEWS 24x7

कर्नाटक निकाय चुनाव हो गया है दिलचस्प, बीजेपी-कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव,नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में एक बार फिर भाजपा, कांग्रेस और जेडी (एस) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. तीनों ही पार्टियां निकाय चुनाव में आमने-सामने हैं. आज राज्य के शहरी स्थानीय निकायों पर वोटों की गिनती हो रही है. अभी तक के नतीजों में तीनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. अभी तक 2709 वार्डों में से कुल 1710 वार्ड के परिणाम सामने आए हैं. इनमें से कांग्रेस ने 664, बीजेपी ने 593 और जेडी (एस) ने 221 सीटों पर जीत दर्ज की है.

विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस और जेडीएस एक दूसरे के खिलाफ लड़े हैं. यही वजह है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच कांटे का मुकाबला है. बता दें कि 31 अगस्त को निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गए थे.राज्य के 105 शहरी निकाय क्षेत्र पर चुनाव हुए हैं. इनमें 29 शहर नगरपालिकों, 53 नगर पालिकाओं. 23 नगर पंचायत और 135 कॉर्पोरशन वार्ड पर नतीजे आ रहे हैं.इन सभी सीटों के निकाय चुनाव के वार्ड के लिए 8,340 उम्मीदवार थे. वहीं कांग्रेस के 2,306, बीजेपी के 2,203 और 1,397 जेडीएस के थे.बता दें कि 2013 के निकाय चुनाव में 4976 सीटों में से कांग्रेस 1960 सीटें जीती थी. जबकि बीजेपी और जेडीएस ने 905 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 1206 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज करने में सफल थे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.