“विशेष” : मुलायम सिंह यादव नरेंद्र मोदी को फिर से देखना चाहते हैं पी.एम.
सिटी पोस्ट लाइव “विशेष” : बाईट कल यानि 12 फरवरी को लखनऊ से प्रयागराज जाने से रोके जाने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी के खिलाफ आक्रामक हैं. अखिलेश के रोके जाने या फिर उनकी गिरफ्तारी से कल पूरा यूपी सुलगता रहा. सपाइयों ने पूरे यूपी में हल्ला बोलकर जबरदस्त उत्पात मचाये ।योगी-मोदी की अर्थी यात्रा निकाली और उनके पुतले फूंके. गौरतलब है कि इस हंगामे से पहले ही बीजेपी को हराने के लिए अखिलेश बसपा के साथ गठबंधन कर चुके हैं. वहीं, लोकसभा में समापन सत्र के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश के पिता व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान देकर सभी राजनीतिक पार्टियों को सकते में ला दिया है.
मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि वह चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से पीएम बनें. अचानक मुलायम के बदले सूर ने राजनीतिक गलियारे में भूचाल ला दिया है. लोकसभा में मुलायम के इस बयान पर पीएम मोदी मुस्कुराते हुए नजर आए.वहीं, बीजेपी के अन्य संसद सदस्यों ने तालियां बजाईं.इस दौरान हद तो इस बात की भी थी कि सोनिया गांधी भी मुस्कुराती हुई दिखीं. बताते चलें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आज लोकसभा का समापन सत्र चल रहा था. मुलायम सिंह यादव सोनिया गांधी के बगल में बैठे थे. मुलायम ने समापन सत्र में बोलते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी ने हमेशा हमारी मदद की है.वह चाहते हैं कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी पीएम बनें.
जाहिर तौर पर समाजवादी धरा की राजनीति में मुलायम सिंह यादव बड़ी हैसियत वाले और प्रखर नेता रहे हैं.उनकी बातों को सदैव नोटिस लिया जाता रहा है. एक दिन पहले यानि बीते कल ही अखिलेश यादव को यूपी सरकार द्वारा प्रयागराज जाने से रोकने की वजह से,पूरा सूबा गर्म और आक्रोश में उबलता रहा था.आज मुलायम सिंह के इस बयान ने राजनीतिक समीक्षकों को भी नए सिरे से राजनीतिक समीक्षा का काम दे दिया है.इसमें कोई शक-शुब्बा नहीं है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी मुलायम सिंह यादव के इस बयान को भुनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. वाकई मुलायम सिंह यादव का यह बयान अखिलेश-मायावती को जख्मी करने वाला और भाजपा के लिए संजीवनी है.
पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट
Comments are closed.