मुकेश सहनी बोले-‘खिचड़ी पक रही है, आरजेडी 2015 की तरह 100 सीटों पर लड़े चुनाव’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव में अभी कुछ महीनों का वक्त बाकी है लेकिन महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान शुरू हो गयी है। आरजेडी के सहयोगी सीटों की संख्या सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं। सीटों को लेकर आज वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बड़ी बात कही है। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि आरजेडी 2015 में 100 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। वैसे आरजेडी चाहे तो 243 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
मुकेश सहनी के बयान से साफ है आरजेडी की 170 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा मंजूर नहीं है। मुकेश सहनी चाहते हैं कि आरजेडी 100 सीटों पर चुनाव लड़े और बाकी सीटें सहयोगियों में बांटी जाए। मुकेश सहनी ने प्रशांत किशोर को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर दुश्मन के दुश्मन हैं और इस लिहाज से वे हमारे दोस्त हैं। वे भी बिहार की बात कर रहे हैं और हम भी बिहार की बात कर रहे हैं। मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन की रणनीति हम पत्नी को भी नहीं बताएंगे लेकिन खिचड़ी पक रही है और अच्छी खिचड़ी पकेगी।
Comments are closed.