सिटी पोस्ट लाइव: बजट सत्र के आज पांचवे दिन भी नेताओं का हंगामा लगातार जारी है. आज सुबह से नेता लगातार सरकार के खिलाफ नारे लगाकर हंगामे कर रहे हैं. इसी क्रम में आज नेता प्रतिपक्ष भी जबरदस्त फॉर्म में हैं. वैसे तो तेजस्वी यादव के निशाने पर नीतीश कुमार के लगभग सभी मंत्री हैं लेकिन उन्होंने इस बार पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी को अपना निशाना बनाया.
तेजस्वी यादव के सवालों में ही मुकेश सहनी उलझ पड़े और अपना जवाब देने में असमर्थ रहे हैं. दरअसल, मुकेश सहनी से सदन में विधायक विनय कुमार ने पशुपालन विभाग के अंतर्गत आने वाले कार्यालय के लिए भवन निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया. वहीं मुकेश सहनी ने इसका जवाब भी दिया लेकिन इसके बाद तेजस्वी यादव ने इसी से जुड़ा एक पूरक सवाल कर दिया.
उन्होंने सहनी से पुछा कि, आखिरकार सरकार ने यह फैसला कब लिया? इसके बाद वे मुकेश सहनी से एक के बाद एक सवाल करने लगे. जिसके आंकड़े सहनी देने में असमर्थ रहे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इस स्थिति को देखते हुए मुकेश सहनी को बाद में जवाब देने के लिए कहा. बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष ने सदन के बाहर भी नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों पर जबरदस्त निशाना साधा. यहां तक उन्होंने मंत्रियों को अनपढ़ भी बताया.
Comments are closed.