सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत फिलहाल नेताओं की बयानबाजी से गरमाई हुई है. इसी बीच भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव सिंह ने बैठक के दौरान राजद पर हमला बोला था और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नसीहत दी थी कि, खरमास के बाद राजद को बचा सके तो बचा ले अन्यथा राजद को बर्बाद कर देंगे. भूपेंद्र यादव के इस बयान के बाद राजनीति में खलबली मची हुई है.
वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, इस तरह के गीदड़ भप्की से आरजेडी का बाल भी बाका होने वाला नहीं है. यह हमारी खुली चुनौती है कि, अगर बिहार में सरकार को भाजपा बचा सकते हैं तो बचा ले.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ज्यादा अगर भाजपा खटपट करेगी तो खरमास के पहले ही आरजेडी खेल करके तहस नहस कर देगी. बीजेपी के नेता अपनी औकात और हसियत न भूलें. 19 लाख रोजगार पर कब बात होगा? बिहार की विधि व्यवस्था चौपट है. अपराधी राज कायम है. इसपर कब बोलेंगे भूपेंद्र यादव ये बताएं.
Comments are closed.