सांसद ने लिखा मंत्री को पत्र, कहा सीवरेज परियोजना में भारी अनियमितता
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रांची नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज – ड्रेनेज परियोजना के क्रियान्वयन में बरती गयी घोर अनियमितता को देखते हुए समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पोद्दार ने नगर विकास एवं आवास मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को इससे संबंधित पत्र लिखा है। पत्र की प्रतिलिपि नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, रांची नगर निगम के महापौर, उपमहापौर और नगर आयुक्त को भी भेजा गया है। सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि इस परियोजना के क्रियान्वयन के अनियमिततापूर्ण एवं अवैज्ञानिक तरीके पर आपत्ति दर्ज करते हुए उन्होंने इसके पूर्व भी नगर विकास मंत्री,रांची नगर निगम के नगर आयुक्त और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर समुचित कार्रवाई का आग्रह किया था। उन्होंने कहा है कि पत्र में जो मुद्दे उठाये गए उससे कोई भी इनकार नहीं कर रहा है| स्पष्ट है कि परियोजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी हुई है और इसके लिए कोई न कोई तो जिम्मेवार है। इसके बावजूद जिम्मेवार लोगों को चिन्हित कर कोई कार्रवाई नहीं की गयी और परियोजना का क्रियान्वयन कर रही एजेंसी को लगातार भुगतान किया जा रहा है| पोद्दार ने सीवरेज परियोजना के क्रियान्वयन में बरती गयी अनियमितता का विवरण देते हुए कहा है कि परियोजना का बेसिक काम अर्थात सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण अबतक हुआ ही नहीं है। लेकिन शहर में जगह – जगह सड़कें खोदकर छोड़ दी गयी हैं। कहीं भी निर्धारित प्राक्कलन के मुताबिक़ कॉमपैक्टिंग नहीं की गयी है। आनेवाले समय में जब बिना कॉम्पेक्टिंग की सड़क धंसेगी तो क्या हाल होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
Comments are closed.