City Post Live
NEWS 24x7

सांसद संजय सेठ केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अर्जुन मेघवाल से मिले

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अर्जुन मेघवाल से मिलकर एचईसी  के  जमीन पर कई वर्षों से रह रहे झुग्गी झोपड़ी, अस्थाई एवं अस्थाई, दुकान, और आवास, लीज धारकों को मालिकाना हक देने की मांग रखी। सांसद सेठ ने मंत्री को बताया एचईसी की जमीन पर हजारों लोग  अस्थाई निर्माण बनाकर 5 दशक  से रहते आ रहे हैं । भ्म्ब् प्रबंधन के द्वारा कुछ आवास एवं दुकानों को लीज पर आवंटित किया गया है। प्रबंधन इन लोगों के साथ कुछ ना कुछ बात को लेकर  लगातार परेशान कर रही है । इसको लेकर यहां हमेशा भयऔर अशांति का माहौल बना रहता है।

अतः इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इन लोगों को वैध करते हुए मालिकाना हक दिया जाए एवं  भ्म्ब् कि बाकी बचे हुए जमीन को एईसी  में काम कर रहे कर्मियों, सेवानिर्वित, स्थाई ,एवं अस्थाई मजदूर, विस्थापितों , को पांच डीसमिल जमीन दिया जाए। इससे भ्म्ब् को राजस्व की प्राप्ति होगी और एसईसी  आर्थिक रुप से मजबूत होगा  केंद्रीय मंत्री ने सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद उन्होंने अस्वस्त किया कि जल्दी इसपर उचित निर्णय लिया जाएगा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.