City Post Live
NEWS 24x7

धान और अपराध को लेकर सांसद पप्पू यादव बोलेंगे हल्ला, 21 को करेंगे राजभवन मार्च

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

धान और अपराध को लेकर सांसद पप्पू यादव बोलेंगे हल्ला, 21 को करेंगे राजभवन मार्च

सिटी पोस्ट लाइव “विशेष” : मधेपुरा के सांसद और जाप पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव हमेशा अपने विवादित बयान और मंझे हुए कलाकार की तरह नौटंकी करने के लिए लगातार सुर्खियों में रहे हैं। कभी बाबाओं को मारने की मुनादी कराते हैं, तो कभी नेताओं को। हालिया दिनों में पप्पू यादव ने अपराधियों को जनता से मार डालने की गुजारिश की थी। इन्होंने अपराधियों को मार गिराने वाले योद्धा को पांच लाख ईनाम देने तक की बात कह डाली थी। अभी एनडीए और यूपीए यानि महागठबंधन की जो तस्वीर बिहार में उभर रही है, उसमें पप्पू यादव कहीं फिट नहीं बैठ रहे हैं। उनके पास कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है। इसबार किसी भी सूरत में मधेपुरा और सहरसा की जनता उन्हें सांसद के रूप में देखना नहीं चाहती है। उनके जनता से किये गए लगभग सभी बड़े वायदे डपोरशंखी साबित हुए हैं।

बीते दिनों विभिन्य जगह मातमपुर्सी में शिरकत करने के साथ-साथ वैवाहिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद पप्पू यादव ने एक बार फिर जनता के मुद्दे को लेकर अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं। पप्पू यादव ने धान खरीद के मामले को उठाते हुए बिहार सरकार पर हमला बोला है। पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में धान खरीद के लिए अभीतक कहीं भी केंद्र नही खुले हैं। किसान धान बेचने के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। ऐसे में बिचौलिए कम दाम पर धान खरीदने के लिए किसान को मजबूर कर रहे हैं। धान खरीद में सरकार की उदासीनता को लेकर पप्पू यादव ने 21 दिसम्बर को राजभवन मार्च का ऐलान किया है। पप्पू ने मार्च का ऐलान करते हुए कहा कि किसानों की धान खरीद का मामला और बढ़ते अपराध के खिलाफ जाप पार्टी राजभवन मार्च करेगी।

पप्पू ने कहा कि किसानों की अनदेखी और और अपराधियों के बढ़े मनसूबे को उनकी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। पप्पू ने बातचीत के दौरान आगामी 2020 में होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर भी पत्ते खोले और कहा कि अगला चुनाव वह अकेले अपने दम पर लड़ेंगे। हालांकि पप्पू यादव से जब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो, इशारे-इशारे में उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने के संकेत दिए ।वैसे पप्पू यादव ने कहा कि मैं चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन करने नहीं जा रहा हूँ। अगर किसी पार्टी को मेरी जरूरत होगी तो वो खुद मेरे पास आएगी। पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में मिली करारी शिकस्त पर पप्पू यादव ने जेडीयू नेता सह नीतीश कुमार के विशेष सलाहकार प्रशांत किशोर को घेरा और कहा कि इस चुनाव में सरकार के गुंडों की वजह से ही उनकी पार्टी जाप की हार हुई है।

अभी के राजनीतिक हालात की बात करें तो बिहार में पप्पू यादव और मुकेश सहनी की स्थिति नटुये की तरह है। कोई इनदोनों की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है लेकिन ये अपनी बड़ी ताकत का हवाला देकर अपनी राजनीतिक अहमियत बताने की भगीरथ जुगत कर रहे हैं। वैसे पप्पू तो आखिरकार पप्पू हैं। कोसी इलाके में इनका जनाधार भी है। आगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इनका नया मुद्दा धान खरीद और बढ़ता हुआ अपराध सरकार और अन्य पार्टियों पर कितना असर छोड़ पाता है।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.