झारखंड में तीन बजे दिन तक 64 प्रतिशत से अधिक मतदान
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: देश के सातवें और झारखंड के चौथे चरण में तीन लोकसभा सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा के लिए रविवार की सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ और दिन के तीन बजे तक 64 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय सूत्रों ने बताया कि राजमहल में 64.68 प्रतिशत, दुमका में 66.79 और गोड्डा में 63.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने वोट डाले। इन तीनों क्षेत्रों में तीन बजे दिन तक कुल मतदान का प्रतिशत 64.81 रहा। इस बीच राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया कि मतदान के दौरान अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि इन क्षेत्रों में जो प्रमुख उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, पूर्व मंत्री प्रदीप यादव के अलावा निशिकांत दूबे, विजय हांसदा और सुनील सोरेन शामिल हैं।
Comments are closed.