राहुल गाँधी के एयरोप्लेन मोड पर मोदी का स्लीप मोड से पलटवार
सिटीपोस्टलाईव: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी जीत के लिए दिन रात एक कर दिया है| सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारक को मैदान में उतार दिया है| चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी नेता ताबरतोड़ रैली कर रहे हैं| अभी कुछ दिनों पहले मुख्मंत्री नितीश कुमार भी चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे थे| भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी खुद मैदान में उतर चुके हैं| चुनाव को लेकर नेता एक दुसरे पर पुरे आक्रत्मक अंदाज़ में बयानबाज़ी करने से भी नहीं चुक रहे| प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसी भी रैली में एक दुसरे पर हमला बोलने से नहीं चुकते हैं| कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी कभी वर्क मोड में नहीं आते, वो हमेशा एयरप्लेन मोड और स्पीकर मोड में रहते हैं| इसके जवाब में मंगलवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक के कोप्पल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रभक्ति और समाजसेवा में भरोसा करती है, जबकि कांग्रेस सिर्फ परिवार के लिए काम करती है| इसके साथ ही मोदी ने कहा कि ”मैं कर्नाटक के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे सीएम सिद्धारमैया से पूछें कि सिंचाई के प्रोजेक्ट का क्या हुआ, जिसका उन्होंने वादा किया था? उस प्रोजेक्ट का पैसा कहां गया? कांग्रेस कर्नाटक में पूरे पांच साल तक स्लीप मोड में रही|”
Comments are closed.