City Post Live
NEWS 24x7

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत,PM मोदी ने पटना साहिब में VC से किया संवाद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत,PM मोदी ने पटना साहिब में VC से किया संवाद

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत कर दी है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के 18 अलग-अलग हिस्सों में मौजूद विभिन्न क्षेत्र के लोगों से संवाद कायम .प्रधानमंत्री अमिताभ बच्चन, श्री श्री रविशंकर और रतन टाटा से लेकर देश के तमाम कोनों के कार्यकर्ताओं और विभिन्न संस्थाओं से संवाद किया. आज उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान पटना में तख़्त श्री हरमंदिर के सेवादारों से भी बातचीत किया. उन्होंने कहा कि इस अभियान से 20 करोड़ लोगों को जोड़ने का हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान आज मुकाम पर पहुंचा.

पटना जिलाधिकारी ने बताया कि सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चलने वाले लोक संवाद कार्यक्रम में तख़्त श्री हरमंदिर में सिख संगत, प्रबंधक कमेटी के सदस्य, जीविकाकर्मी के अलावा आम जनता ने भी भाग लिया. स्वच्छता से सेवा कार्यक्रम के दौरान नीतीश का भी पीएम मोदी और पटना साहिब के जत्त्थेदार ने की नीतीश की तारीफ की.पटना साहिब के जत्त्थेदार ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा प्रकाश पर्व में किये गए बेहतरीन समागम से बिहार का बढ़ा मान बढ़ा है. प्रकाश पर्व के दौरान चले स्वच्छता अभियान के तहत पटनासाहिब की गलियां और नालियां साफ-सफाई हुई है.स्वच्छता ने पटनासाहिब की तस्वीर बदल दी है.

इस अभियान का हिस्सा बनने और स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए पीएम मोदी ने करीब 2000 नागरिकों को स्वयं पत्र लिखे हैं. पीएम ने कहा- ‘सिर्फ शौचालय बनाने भर से भारत स्वच्छ हो जाएगा, ऐसा नहीं है. यह अभियान आज से शुरू होकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा.

एम मोदी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले चार साल में 8.5 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं. मौजूदा वक्त में 90 फीसदी से ज्यादा भारतीय शौचालय का इस्तेमाल कर पाते हैं, जबकि 2014 में 40 फीसदी से भी कम लोग शौचालय का उपयोग कर रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि 4.25 लाख गांव, 430 जिले, 2800 शहर और 19 राज्य व संघशासित राज्य खुले में शौच मुक्त हो गए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.