‘मोदी जी, शहीदों की चिता भी ठंडी नहीं हुई है, ओछी राजनीति चमकाने बिहार आ रहे हैं आप’
सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए की संकल्प रैली को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है और खासकर बिहार से यह मांग उठती रही है कि देश में अभी जो माहौल है उसमें प्रधानमंत्री मोदी को रैली नहीं करनी चाहिए और एनडीए को संकल्प रैली को रद्द कर देना चाहिए। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना आ रहे हैं। वे पटना के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। रैली कुछ घंटो में शुरू होगी लेकिन विपक्ष का हमला रैली के पहले से शुरू हो गया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली पर सवाल उठाये हैं और निशाना साधा है।
मोदी जी, बिहार में शहीदों की चिता ठंडी भी नहीं हुई।एक शहीद का पार्थिव शरीर भी बिहार नहीं आया है और आप अपनी निम्नस्तरीय राजनीति चमकाने बिहार की महान धरती पर आए है।
बिहारी बहुत जागरूक है वो आपकी लफ़्फ़ाज़ी और जुमलेबाज़ी में फँसने वाले नहीं है।आपके पूर्व के वादों का क्या हुआ?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 3, 2019
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ मोदी जी, बिहार में शहीदों की चिता भी ठंडी नहीं हुई। एक शहीद का पार्थिव शरीर भी बिहार नहीं आया है और आप अपनी निम्नस्तरीय राजनीति चमकाने बिहार की महान धरती पर आए हैं। बिहारी बहुत जागरूक है वो आपकी लफ्फाजी और जुमलेबाजी में फंसने वाले नहीं है। आपके पूर्व के वादों का क्या हुआ?
Comments are closed.